कबीरधाम! ग्राम पंचायत भलपाहारी में पेय जल के संकट से जूझ रहे ग्रामवासी ।


कबीरधाम
!दरअसल मामला है जिले के विकास खंड बोड़ला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत भलपाहरी का जहां विगत दो दिनों से बिजली बंद होने के कारण पानी की समस्या होने लगी ।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक भी हैंड पंप पर पानी नहीं निकलता जल स्तर पूरी तरह से नीचे जा चुका है कारण है ग्राम भलपाहरी में स्थापित क्रेशर खदान में लगे तीन से चार बोर पूरा पानी खींच लेता है ऊपरी सतह में ग्राम बसा हुआ है और निचली सतह में क्रेसर खदान है,जिसके कारण पूरा पानी क्रेशर खदान में चला जाता है, जिसके कारण हैंड पंप में पानी का स्तर कम हो जाता है ग्रामीणों का कहना है कि क्रेशर खदान बंद हो ताकि पानी की समस्या से निजात पा सके। मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा सूचना सीधा कलेक्टर को दिया गया कलेक्टर मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने पुलिस, माइनिंग, एसडीएम, तहसीलदार,एसडीओ पीएचई को निर्देश दे कर मौके पर भेजा । 

महिलाओं में आक्रोश इतना भयंकर था कि वो आला अधिकारियों की बात सुनने को राज़ी ही नहीं हो रहीं थी,स्थिती तो ऐसे बन आई थी की मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी के द्वारा जब तक क्रेशर खदान को सील नहीं किया जाएगा तब तक मौके में पहोंचे अधिकारी कर्मचारी को जानें नही दिया जाएगा । जैसे तैसे खनिज अधिकारी ने आगामी आदेश तक महिलाओं को वर्तमान स्थिती में खदान बंद रहने का अवश्वासन देकर मामले को ठंडा किया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.